राजस्थान की वेशभूषा | Rajasthan ki veshbhusha Complete notes in Hindi 2025
राजस्थान की वेशभूषा पर महत्वपूर्ण प्रश्न:
-
राजस्थान में पुरुषों की पारंपरिक पगड़ी को क्या कहा जाता है?
➤ साफा या पगड़ी -
राजस्थान में पगड़ी बाँधने की कला को क्या कहा जाता है?
➤ पगड़ बंधाई -
राजस्थान में सबसे भारी पगड़ी कहाँ की होती है?
➤ जोधपुर -
राजस्थान में ‘साफा’ शब्द किस प्रकार की पगड़ी के लिए प्रयोग होता है?
➤ छोटे आकार और रंगीन कपड़े से बनी पगड़ी -
‘उचक पगड़ी’ किस क्षेत्र की प्रमुख पहचान है?
➤ जैसलमेर -
‘छेड़ा’ किसे कहते हैं?
➤ राजस्थान की विशेष शैली की धोती -
राजस्थानी पुरुषों की पारंपरिक पोशाक में कौन-कौन से अंग वस्त्र होते हैं?
➤ अंगरखा, धोती या चूड़ीदार पायजामा, बंधेज की पगड़ी, कमरबंद -
महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा में ‘घाघरा-ओढ़नी-कांचली’ किस क्षेत्र में पहनी जाती है?
➤ सम्पूर्ण राजस्थान में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में -
राजस्थानी महिलाएं किस प्रकार की चूड़ियाँ पहनती हैं जो कंधे तक होती हैं?
➤ चूड़ा (हाथी दांत या प्लास्टिक की मोटी चूड़ियाँ) -
‘लुगड़ी’ किसे कहते हैं?
➤ ओढ़ने या लपेटने का कपड़ा, मुख्यतः सिर और शरीर के ऊपरी भाग को ढकने के लिए -
राजस्थानी महिलाओं की पारंपरिक ओढ़नी की कला क्या कहलाती है?
➤ बंधेज (बांधनी) -
राजस्थान में ‘कांचली’ क्या होती है?
➤ महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक तरह का ब्लाउज -
‘तगड़ी’ क्या है?
➤ पुरुषों द्वारा कमर में बांधी जाने वाली रस्सीनुमा वस्तु -
‘लुगड़ी’ और ‘ओढ़नी’ में मुख्य अंतर क्या है?
➤ लुगड़ी बड़ी होती है, जबकि ओढ़नी हल्की और छोटी होती है -
राजस्थानी महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला भारी आभूषण जो नाक में डाला जाता है उसे क्या कहते हैं?
➤ नथ या नथनी -
राजस्थान के किस क्षेत्र की महिलाएं सबसे चमकीले और रंगीन वस्त्र पहनती हैं?
➤ जैसलमेर व बाड़मेर क्षेत्र -
राजस्थानी पुरुष किस अवसर पर ‘सिरोही’ या ‘कटार’ पहनते हैं?
➤ त्योहारों और शादी-विवाह जैसे पारंपरिक अवसरों पर -
‘पोतीया’ किसे कहते हैं?
➤ पुरुषों का एक प्रकार का अंगरखा जो छोटा होता है -
‘बांधनी’ शैली की ओढ़नी और साड़ी किस जिले में प्रसिद्ध है?
➤ जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर -
‘मोरध्वज साफा’ किस अवसर पर पहना जाता है?
➤ राजसी और शाही समारोहों में
Complete Video Class – Video Class